सुजानगढ. : राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा सुजानगढ. की बैठक आज प्रात: भीवसरीया राजकीय विद्यालय में हुई।
हरीराम गोदारा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के मुख्य अतिथि दाऊलाल त्रिवेदी, एवं विशिष्ट अतिथि रामेश्चर खिचङ थे। बैठक में, 3 मई की रैली को सफल बनाने की योजना बनाई गई। शिक्षक अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 3 मई का जयपुर में रैली में भाग लेंगे।
बैठक में धर्मसिंह मीणा, महावीर प्रजापत, पूसाराम स्वामी, देवीसिंह राठौङ, कमल जाखङ, सुबोध भास्कर, सन्तोष जोशी सहित अनेक शिक्षकों को क्षेत्रवार जिम्मेदारियाँ सौंपी गई।
Source : Thar TV