सुजानगढ :बहुचर्चित मनीष हरीजन हत्याकांड के आरोप में गिरफ्तार विरेन्द्र को आज न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया जहाँ से उसे 7 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर भेज दिया गया।
पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है। इधर हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर दिया जा रहा धरना आज छटे दिन भी जारी रहा।
आज राजेश सुगन्त की अध्यक्षता में प्रकाश भार्गव, निखिल आर्य, शंकरलाल माली सहित अनेक युवा धरने पर बैठे।
संघर्ष समिति के अध्यक्ष BL तेजस्वी संयोजक ओम प्रकाश ओपरेटर भी धरने पर उपस्थित थे।
Source : Thar TV