सुजानगढ.: समाजवादी पार्टी के जिला संयोजक सुरेन्द्र भार्गव ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर कृषि उपज मण्डी में व्याप्त भ्रष्टाचार की तरफ ध्यान केन्द्रित करवाया है। पत्र में लिखा गया है कि मण्डी में बने 15 गोदामों में व्यापारी माल रखने की बजाय टिन सैड में रखते है जो किसानों के लिये बने है इस कार्य में मण्डी के कर्मचारी की मिलीभगत है। इस कार्य से मण्डी किराये से वंचित रहती है वही काले धन का समायोजन होता है।
पत्र में मामले की पूर्ण जांच की मांग कर राजस्व वसूली की बात रखी गई है।
Source: Thar TV
Source: Thar TV