सुजानगढ. : नयाबास के सीताराम जी मन्दिर में चल रही भागवत कथा के समापन पर आज कथा व्यास आसाराम जी ने नौ योगेश्वर की कथा में भगवान श्री कृष्ण को सबसे बङा योगेश्वर बताया। उन्होंने दतात्रेय की कथा में 24 गुरू बताने का उपदेश दिया। मानव जीवन में गुरू का स्थान सर्वोच्च बताया। उन्होंने भागवत कथा के माध्यम से मोक्ष का होना सुनिश्चित बताया।
समापन के अवसर पर धूमधाम से शोभायात्रा निकली जो कथा स्थल से गणेश मन्दिर पहुँची। आयोजक मदनलाल इनाणियाँ, विनोद इनाणियाँ, अशोक विनोद, डॉ. जगदीश प्रसाद इनाणियाँ, ने कथा व्यास, पंडित जन तथा संगीतकारों का स्वागत किया।
Source : Thar TV