सुजानगढ. : गान्धी बालिका स्कूल से पुलिया की तरफ जाने वाले रास्ते पर नगरपालिका द्वारा नालियों की सफाई की गई है। ये सफाई दुकानदारों व आम राहगीरों जो इस व्यस्त मार्केट में खरीददारी करने आते है उनके लिये जी का जन्जाल बन गई है। नालियों से निकाली गई गन्दगी वाहनों के टायरों से पूरी सङक पर फैल गई है तथा इतनी बदबू मार रही है कि दुकानदारों व राहगीरों के लिये सांस लेना मुश्किल हो रहा है। उल्लेखनीय है इस मार्केट में कपङे की दुकानदारी ज्यादा होती है तथा काफी भीङ रहती है।
Source: Thar TV