सुजानगढ.: बहुजन विकास न्याय मंच की एक बैठक वाल्मिकी निकेतन में आयोजित की गई। मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव कुमार वाल्मिकी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में तेजाराम प्रजापत ने अनुसूचित जाति के अन्तर्गत आने वाली जातियों की समस्याओं के बारे में विचार रखे।
इस अवसर पर धनराज आर्य को बहुजन विकास न्याय मंच का प्रदेश महासचिव नियुक्त किया गया। इस अवसर पर आर्य ने कहा कि सभी समाज के लोगों को सभी पार्टीयों का टिकट मिलना चाहिए। BL तेजस्वी ने कहा दलित समाज के अन्य समुदाय के लोगों को भी सरकार में प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए। संचालन भंवरलाल सुंगत ने किया।
Source: Thar TV