मनीष हरीजन हत्याकांड को लेकर सुजानगढ़ बन्द

मनीष हरीजन हत्याकांड को लेकर सुजानगढ़ थानाथिकारी को लाइन हाजिर कर दिया गया हैा कुछ समय के दायित्व साण्डवा थानाधिकारी विष्णुदत विश्नाई को सौंपा गया। देर शाम नये थानाधिकारी संजीव स्वामी ने पदभार सम्भाल लिया। स्वामी को कोटा से बुलाया गया है। स्वामी ने शहर वासियों से संयम व धैर्य बरतने का निवेदन किया तथा विश्वास दिलाया की दोषियों को शीघ्र पकङा जायेगा।

मनीष आर्य हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये आन्दोलन हेतु एक कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसके संयोजक बी.एस.एन.एल. ओपरेटर ओम प्रकाश व असलम खाँ तथा इ. बाबालाल तेजस्वी को बनाया है। महासचिव विजय ढेनवाल व कोषाध्यक्ष भँवरलाल सुगत सहित लगभग 40 जनों की कार्यकारिणी का गठन किया है। आज उपखण्ड कार्यालय के बाहर भँवरलाल सुगत, बाबूलाल तेजस्वी, बन्शीलाखन, अजय ढेनवाल श्रवण सियोता असलम खाँ गान्धीवादी तरीके से अनशन पर बैठे।

मनीष हरीजन हत्याकांड के विरोध में आज नगरपालिका सफाई कमर्चारी अखिल भारतीय सफाई मजदूर कोन्ग्रेस, सुजानगढ. एवं मनीष हत्याकांड संघर्ष समिति के द्वारा बाजार बन्द का आहवान किया गया। नया बाजार से सैकङों लोगों का जूलूस घन्टाघर, गान्धी चौक लाडनूं बस स्टेशन होते हुए जूलस उपखण्ड कार्यालय पहुँचा। प्रदर्शनकारियों ने गणेश मन्दिर के पास हाइवे को आधा घण्टे बाधित किया। डी.वाई.एस.पी. नितेश आर्य व थानाधिकारी संजीव स्वामी ने समझा कर रास्ता खुलवाया। उपखण्ड कार्यालय में एस.डी.एम. राजावत, तहसीलदार महेन्द्रसिंह चौधरी, उपतहसीलदार मूलचन्द के सामने ज्ञापन दिये गये। एस.डी.एम. राजावत व डी.वाई.एस.पी. आर्य ने सभी को विश्वास दिलाया की आपको न्याय मिलेगा।

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here