सुजानगढ.: पुलिस उपअधीक्षक नितेश कुमार आर्य ने दावा किया है कि मनीष हरीजन हत्याकांड के एक प्रमुख आरोपी को पुलिस ने कल देर रात गिरफ्तार किया है। आर्य के अनुसार विरेन्द्र कुमार उम्र 26 वर्ष पुत्र कन्हैयालाल, गान्धी बस्ती को कल जोधपुर से गिरफ्तार कर जोधपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है तथा रिमाण्ड पर उससे पूछताछ कर अन्य अभियुक्तों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
Source : Thar TV
manish marder case main kuch hua hai kya……………..?