सुजानगढ: नयाबास के सीताराम जी मन्दिर में मदनलाल इनाणियां परिवार द्वारा आयोजित भागवत कथा में आज भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव बङी धूमधाम से मनाया गया। जब पंडाल में वासुदेव जी टोकरे में लेटे बालकृष्ण को ले कर पधारे तो पाण्डाल झूम उठा। नन्द के आनन्द भयो जय कन्हैयालाल की कीर्तन पर भक्तों ने खूब नृत्य किया।
यजमान मदनलाल इनाणियाँ व विनोद इनाणियाँ ने खिलौने, टॉफिया, प्रसाद भक्तों पर उछाला। इस अवसर पर कथा व्यास आसाराम जी को मदनलाल इनाणियाँ ने साफा माल्यार्पण कर बधाई के रूप में उपहार भेंट किये। आज पाण्डाल भक्तों के लिये छोटा पङ गया।
Source : Thar TV