सुजानगढ.: युवक सेवा समिति सुजानगढ. द्वारा मुख्यमंत्री को पत्र लिखा गया है जिसमें शहरी क्षैत्र में सुजानगढ. गोपालपुरा रोङ को निर्माण को लेकर विरोध दर्ज किया गया है उल्लेखनीय है कि सङक का निर्माण सिमेन्टेड होना तय हुआ था तथा सङक मय नाली होना था। पत्र में लिखा है कि पूर्व में बने बर्म्स को तोङ कर राजकीय धन का दुरूपयोग किया जा रहा है।
पत्र में मेगा हाइवे से बनवारी लाल सांखला के घर तक सी.सी. रोङ बनाये जाने की मांग की है। महासचिव सुरेन्द्र भार्गव ने पत्र की प्रतियाँ सार्वजिनक निर्माण विभाग मंत्री, शिक्षा व श्रम रोजगार मंत्री तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग के अनेक अधिकारियों को भेजी है।
Source : Thar TV
file:///C:/Documents%20and%20Settings/L.I.C/My%20Documents/My%20Pictures/Picture/Picture%20011.jpg