सुजानगढ. :भूतपूर्व सांसद स्व. कृष्णलाल वाल्मिकी के आसामयिक निधन पर वाल्मिकी समाज सुजानगढ. द्वारा दो मिनट का मौन रख कर दिवंगत आत्मा को श्रंद्धाजलि दी गयी।
वाल्मिकी सतसंग भवन में सैकङों लोगों ने एक शोक सभा की, BL तेजस्वी, विजय ढेनवाल, भंवरलाल सुगत, ओमप्रकाश ओपरेटर, कानाराम कांटीवाल, शकुर सब्जी फरोश, श्रवण सियोता, छगन फिटर ने सम्बोधित किया।
Source : Shiv Kumar Thar TV