सुजानगढ. :श्रद्धाश्रम लक्ष्मणगढ के पीठाधीश्वर स्वामी बैजनाथ जी महाराज ने भोजलाई बास स्थित कृष्ण गौसेवा सदन समिति पहुँचकर गौशाला का अवलोकन किया।
उन्होंने कहा कि सच्ची सेवा यही है जिसमें बेजुबान बीमार विकलांग बीमार विकलांग प्राणियों की सेवा की जा रही है। गौशाला अध्यक्ष सुरोलिया व मंत्री मूलचन्द तिवारी ने कस्बे वासियों से निवेदन किया की यहाँ आकर गौशाला देखे जहाँ सही मायने में गौसेवा होती है तथा गौसेवा हेतु सहयोग प्रदान कर पुण्य कमाये।
Source: Thar TV