सुजानगढ.: दलित अधिकार केन्द्र जयपुर का एक जाँच दल सुजानगढ. आया। दल ने मनीष हरिजन के परिजनों गवाहों से मुलाकात की तथा बयान दर्ज किये। दल ने धरना स्थल पर पहुँच कर प्रकरण से सम्बधित दस्तावेज एकत्रित किये MS समन्वयक ताराचन्द के अनुसार दल तमाम तथ्यों की जाँच कर, SP व जिला कलेक्टर को विस्तृत मांग पत्र प्रस्तुत करेगा।
जाँच दल में केन्द्र के निर्देशक एडवोकेट सतीश कुमार, ताराचन्द वर्मा दलित महिला कार्यकर्ता सुमन देवठीया, चौथमल रावल मानवाधिकार कार्यकर्ता सामिल थे।
Source : Thar TV