वाटर कूलर का दान किया

सुजानगढ.: बाल भारती विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय, सुजानगढ. में गुप्तदान दाता द्वारा प्रदत 150 लीटर कुलिंग क्षमता का वाटर कूलर का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य बंशीधर यादव ने दानदाता का आभार व्यक्त किया और इसे अनुकरणीय कार्य बताया।
लोकार्पण के अवसर पर निर्देशक भागीरथ मल पचार मैनेजर नोपाराम मंडा सहित विद्यालय स्टॉफ अभीभावक व बालक उपस्थित थे। भीषण गर्मी की चपेट से बचने के लिए बच्चों के लिये वाटर कूलर प्रदान करना सहृदयता व बालकों के प्रति असीम लगाव को प्रकट करता है। विद्यालय परिवार ने दानदाता का आभार प्रकट करते हुए जन सहयोग
सरीता को आगे बढाने का विश्वास दिलाया।

Source : Thar TV

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here