सुजानगढ.: संगीत श्री संस्थान सुजानगढ. द्वारा कल प्रात: 11 बजे यंग्स क्लब सभागार में संगीतमई विष्णु सहस्रनाम स्त्रोतम CD का विमोचन श्रद्धाश्रम धाम जसवन्तगढ के संत बैजनाथ जी महाराज करेंगे।
संस्था के निर्देशक अशोक आर्य ने बताया कार्यक्रम रामनिवास जी महाराज लाडनूं के सान्निध्य में होगा। मुख्य अतिथि गुलर धाम के कानपुरी जी महाराज होंगे। विशिष्ठ अतिथि, पूर्व जिला प्रमुख रामदेव ढाका व दामोदर प्रसाद मून्दङा होगे। प. बाबूलाल व मोहनलाल शास्त्री विष्णुसहत्रनाम के महत्व पर प्रकाश डालेंगे।
Source : Thar TV