हरीराम बाबा मन्दिर के पास विशाल जागरण का आयोजन

सुजानगढ़: कल रात को सुजानगढ़ गनोडा रोड स्थिति हरीराम बाबा मन्दिर के पास गौसहायतार्थ विशाल जागरण का आयोजन किया गया। पुरी रात चले भव्य जागरण की शुरूआत कुन्ज बिहारी ने गणेश वन्दना से की। इसके बाद रामी देवी ने अपनी मधुर स्वर लहरियों में बालाजी के भजन प्रस्तुत किये।
टी सीरीज के गायक राजकुमार स्वामी ने जब मंच सम्भाला तो पांडाल तालियों से गुंज उठा। राकेश चौहान द्वारा गाये जैजल धाड्वी गाये जाने पर भक्त झूमने लगे।
कानपुरी महाराज के भजन से वातावरण आध्यात्मिक हो गया। सरदारमल इसर महाराज सहित अनेक भजन गायकों ने प्रस्तुतियाँ दी। जागरण में उपस्थित भक्तों ने दिल खोल कर गौमाता हेतु सहयोग प्रदान किया। आयोजक अशोक पारीक ने सभी का आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here