सुजानगढ: राज्यपाल प्रभाराव के आकस्मिक निधन पर नजर के अनेक लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की थी। अरमान गिफ्ट सेन्टर के निदेशक मो. अयूब भाटी, जिशान भाटी, सुजानगढ.ऑनलाइन वेबसाइड के निदेशक अरमान भाटी, संवाददाता नितिन शर्मा, कांग्रेस अभाव अभियोग प्रकोष्ठ नगर अध्यक्ष विद्याप्रकाश बागरेचा, जन चेतना मंच के महासचिव धनराज आर्य, सुदृढ भार्गव BL तेजस्वी, गीरधर शर्मा ने उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की है।