छापर:राज्य के शिक्षा श्रम व रोजगार मंत्री मा.भंवरलाल मेघवाल ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार विकास कार्यों के लिए कटिबद्ध है तथा ग्रामीण क्षेत्र की जनता को विकास सम्बन्धी योजनाओं से लाभान्वित करना सरकार का प्रमुख ध्येय है। शिक्षा मंत्री मेघवाल रविवार को ग्राम रामपुर में ग्रामवासियों को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि कोई भी व्यक्ति शिक्षा, पानी, बिजली एवं रोजगार से वंचित न रहे। इस अवसर पर सुजानगढ. पंचायत समिति प्रधान नानी देवी गोदारा, जिला परिषद सदस्य पूसाराम गोदारा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अभिनेश महर्षि एवं राधेश्याम अग्रवाल ने अभी अपने वन्तव्य में कांग्रेस सरकार की उपलब्ध्यिों का जिक्र किया। इस अवसर पर मोहनलाल खेरिया, प्रभुराम खेरिया रूपाराम सुथार, लिक्षमणराम मेघवाल सहित गांव के अनेक नागरिक उपस्थित थे।
इसी प्रकार ढाणी कुम्हारान में शिक्षा मंत्री भंवरलाल मेघवाल, प्रधान नानी देवी गोदारा आदि कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागणों का साफा पहनाकर स्वागत किया गया। ढाणी में पानी तथा सङक की समस्या को मंत्री जी के सामने रखा गया। मंत्री जी ने कहा कि हमने 51 मोटरे पानी की उपलब्ध करवा दी है फिर भी पानी की मोटरे रोज क्यों खराब होती है इसकी जाँच करवाई जायेगी और जल्द ही पानी की समस्या का हल निकाला जायेगा। इसी प्रकार ढढेरू से बीदासर की सङक की खराब हालत को एक महीने में ठीक कराने का आश्वासन दिया। इस पर ग्रामीणों ने तालियाँ बजाकर स्वागत किया।
Source: Thar TV