सुजानगढ. :फिलोटेलिक सोसायटी द्वारा आज पृथ्वी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। अध्यक्ष मांगीलाल पुरोहित ने कहा कि इस दिवस को मनाने का उद्देश्य पृथ्वी पर पर्यावरण सन्तुलन बनाना है।
मुख्य अतिथि हरिकृष्ण व्यास ने कहा घटते जंगल वे तेजी से बढ रही जनसंख्या से धरती माँ मूल आवश्यकताओं की पूर्ति नहीं कर पा रही है। विशिष्ट अतिथि RL जसुजा ने कहा नवीनतम प्रयोगों का अंधाधुध इस्तेमाल से प्राकृतिक संसाधनों की भारी मात्रा में दोहन हो रहा है जो प्राकृतिक आपदाओं का कारण है। वैद्य घेवरचन्द, दुर्गादत पारीक, वैद्य भँवरलाल ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
Source : Thar TV