सुजानगढ़: समाजवादी पार्टी के जिला संयोजक सुरेन्द्र भार्गव ने वाणिज्य कर आयुक्त को पत्र लिखकर उपखण्ड क्षेत्र में ब्रिकी कर में भ्रष्टाचार एवं कर चोरी की जांच की मांग की है। पत्र में लिखकर बिक्री कर अधिकारियों कृषि जिन्सों के दलालों व बिक्री कर चोरी करने वाले व्यापारी गणों द्वारा निजी स्वार्थो की पूर्ति हेतु राजकोष को धाटा पहुँचाया जा रहा है।
पत्र में स्पष्ट लिखा गया है कि कृषि जिन्स के दलाल किसानों के खेतों से माल लेकर बिना कृषि मण्डी शुक्ल चुकाये बाहर भेजा जा रहा है। मामले की उच्च स्तरीय जाँच के मांग की गई है। पत्र की प्रति मुख्यमंत्री को भेजी गई है।
weldone bro. bhai suj. cricket ki khabre bhi dal diya kar
@^
ab se wo bhi daal denge