क्रिकेट टूर्नामेन्ट शुरू हुआ

सुजानगढ. : नयाबास स्टेडियम में आज सहारा चैलेज कप क्रिकेट टूर्नामेन्ट शुरू हुआ। प्रतियोगिता के उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि मनोज कुमार, मितल थे। अध्यक्षता एडवोकेट नन्दकिशोर त्यागी ने की जबकि विशिष्ट अतिथि कालू कासम नागौरी थे। प्रतियोगिता को उदघाटन मैच में राजस्थान मुश्कान क्लब को 108 रन की विशाल पराजय का स्वाद चखाया। राजस्थान क्लब ने विक्रम के 60 रन की बदौलत 188 रन बनाये मुस्कान क्लब मात्र 80 रन पर ढेर हो गई। विक्रम मैन ऑफ द मैच रहे।


Source : Thar TV

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here