सुजानगढ. :सूरज कुमारी गाङोदिया आदर्श विद्या मन्दिर में आज पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में राजस्थान राज्य स्काउट गाइड व वन विभाग द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कृष्ण मृग अभारण्य के रेन्जर सूरतसिंह पूनियाँ ने कहा कि विकास की दौङ में छात्रों को पर्यावरण की रक्षा करनी चाहिए।
वे कचरा ना फैलाये, ना फैलाने दे। स्काउट गाइड प्रभारी ने कहा कि बच्चों को बाजार थैला देकर भेजे ताकि प्लास्टिक थैली का उपयोग कम हो।
प्राचार्य जितेन्द्रसिंह भदौरिया ने कहा कि कार्यक्रम बहुत उपयोगी व प्रभावशाली रहा।