सुजानगढ: नया बास के सीताराम जी मन्दिर में मदनलाल इनाणियाँ परिवार द्वारा आयोजित भागवत कथा के तीसरे दिन आज प्रवक्ता आसाराम जी महाराज ने अजामिल के उपख्यान के माध्यम से अतिथि सेवा ही ईश्वर की सेवा बताया और कहा कि ना जाने किस रूप में नारायण मिल जाये।
आज उन्होंने भक्त प्रहलाद, गज ग्राह एवं अमृतमंथन से रत्नों की प्राप्ति की कथा का उल्लेख किया। आज महाराज का स्वागत मदनलाल इनाणियाँ सीताराम पुजारी, बजरंग लाल दाधीच, ओमप्रकाश इनाणियाँ, नारायण बैरी, वैध घेवाचन्द ने किया।
भागवत का पूजन पण्डित माणकचन्द दाधीच ने किया।
Source : Thar TV