श्री मद् भागवत कथा का शुभारम्भ

सुजानगढ.: नयाबास में आज मदनलाल अशोक कुमार इंनाणियां परिवार द्वारा अयोजित श्री मद् भागवत कथा का शुभारम्भ हुआ, कथा के उपलक्ष्य में प्रात: गणेश मन्दिर से कलश यात्रा निकाली गई जो लाडनूं बस स्टेण्ड होते हुए कथा स्थल पहुँची।
कलश यात्रा में यजमान मदनलाल इनाणियाँ माथे पर भागवत जी को लेकर चल रहे थे। उनकी धर्मपत्नी सहित अनेक महिलाओं ने माथे पर कलश धारण कर रखे थे। कलश यात्रा में विनोद इनाणियां डॉ. जगदीश इनाणियां, जीवानन्द दाधीच सहित अनेक गणमान्य लोग सामिल थे ।
कथा व्यास आसाराम जी महाराज का स्वागत के बाद कथा प्रारम्भ हुई। महाराज ने कथा महात्म्य सुनाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here