सुजानगढ.:स्थानीय पुलिस ने ताश के पत्तों पर जुआ खेलते हुए 7 जनों को गिरफ्तार किया है। अलग-अलग स्थानों पर की गई कार्यवाही में वार्ड न. 30 से समसुदृीन अनवर एवं सफी को 413 रूपये नगदी तथा, समसुदृीन व इस्माल को 590 रूपये नगदी सहित जुआ खेलते गिरफ्तार किया।
Source: Thar TV