जरूरतमंद बच्चों को बांटे एज्यूकेशन किट

Charitable Service Institute

परमार्थसेवा संस्थान द्वारा गांधी बस्ती बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में जरूरतमंद बच्चों को पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया। प्रधानाध्यापिका विद्या मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में ६० विद्यार्थियों को एज्यूकेशन किट के रूप में पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया। संस्थान अध्यक्ष मांगीलाल पुरोहित की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में यशोदा माटोलिया ने कहा कि परमार्थ की भावना रखते हुए जरूरतमंदों की सहयाता करनी चाहिये।

भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल काछवाल, अमरचन्द भाटी ने भी स6बोधित किया। इस अवसर पर सीमारानी, कैलाशचन्द, हीरालाल, जसवीर कोचर, कमला, अंकिता, ललिता, प्रतिभा, मोहिनीदेवी, दीप्तेश व दीपक ने कार्यकम को सफल बनाने में सहयोग किया। संस्थान मंत्री जयप्रकाश शर्मा ने संस्थान की गतिविधि पर प्रकाश डाला। संचालन सीमारानी ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here