शिक्षा मंत्री ने जनगणना के महत्व को बताया

सुजानगढ.: शिक्षा व श्रम रोजगार मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने सभी नागरिकों से निवेदन किया है कि वे जनगणना के महत्व को समझे। चुनाव व जनगणना सबसे महत्वपूर्ण कार्य है जनगणना में गांव ढाणी शहरों की सही सही जनगणना के बाद सरकार की विकास योजनाएँ सही ढंग से सही जगह चल पायेगी। उन्होने कहा एक व्यक्ति की गणना 3-3 जगह हो जाती थी। इस बार ऐसा नहीं होगा। जनगणना कार्य 3 दौर में योजनाबद्ध ढंग से होगा। उन्होंने सभी से निवेदन किया कि कृपया अपने परिवार के सही आंकङे उपलब्ध करवाये।


Source: Thar TV

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here