

महावीर इन्टरनेशनल की स्थानीय ईकाई द्वारा कस्बे की युवा प्रतिभा रविकान्त सोनी का आरजेएस के चयन होने एवं नवसृजित एएसपी के पद पर आसीन कृष्णचन्द्र यादव का अभिनन्दन आज रविवार को सुबह 10 बजे खेतान कम्प्यूटर सेन्टर पर किया जायेगा। उक्त जानकारी अध्यक्ष विजय खेतान ने देते हुए बताया कि उनकी अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजय रामपुरिया होंगे।












