

तहसील के गांव जीनरासर की रोही में एक विवाहिता द्वारा केरोसीन तेल छिड़क कर आत्महत्या करने का प्रयास किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। सब इंस्पेक्टर रामविलास विश्नोई ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पंहूचकर पता करने पर पता चला कि उमी कंवर पत्नी रूपसिंह राजपूत उम्र 23 वर्ष निवासी जीनरासर हाल ढ़ाणी रोही जीनरासर ने शनिवार सुबह अपने ऊपर केरोसीन तेल डालकर आत्महत्या करने का प्रयास किया।
जिसमें वह गम्भीर रूप से झूलस गई। जिसे राजकीय बगड़िया चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया, जहां उसे बीकानेर रैफर कर दिया गया। समाचार लिखे जाने तक किसी प्रकार का कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। पुलिस विवाहिता के होश में आने पर बयान देने या उसके पीहर पक्ष द्वारा कोई एफआईआर करवाने का इंतजार कर रही है।












