
बंगाली बाबा के तकिये के पास स्थित गांधी बाल निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में टेनिस बॉल क्रिकेट रात्रीकालीन ऑपन प्रतियोगिता का शुभारम्भ समाजसेवी मो. रफीक सिलावट ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर किया। इस अवसर पर उन्होने खेल भावना से खेलकर रात्रीकालीन प्रतियोगिता की शोभा बढ़ाने की वकालत की।
उद्घाटन मैच काजियान क्रिकेट क्लब व बंगाली बाबा क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। जिसमें बंगाली बाबा टीम ने 62 रन से जीत हासिल की। मैन ऑफ द मैच के पुरूस्कार से इरफान को पार्षद सऊद काजी ने पुरूस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में आबिद अगवान, अब्बास, आबिद खीची, रोशन खीची, मनोज मितल सहित अनेक खेलप्रेमी उपस्थित थे। प्रतियोगिता में आये हुए अतिथियों का स्वागत दाऊद काजी ने किया। उक्त प्रतियोगिता में 32 टीमें भाग ले रही है।













