
कस्बे में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। ताराचन्द बगड़ा कॉम्पलैक्स में दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के जिला अध्यक्ष भंवरलाल गिलाण द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर गोपाल सोनी, वैद्य भंवरलाल शर्मा, अबदूल सबूर बेहलीम, महेश जोशी, अंजनी कुमार रांकावत, शैलेन्द्र लाटा, राजुसिंह भाटी, पार्षद मनोज पारीक, रामनारायण तोदी, दिलीप धवल सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। इसी प्रकार परमार्थ सेवा संस्थान कार्यालय में अध्यक्ष मांगीलाल शर्मा ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर जयप्रकाश शर्मा, प्रवीण, वेदप्रकाश, हरिप्रसाद नाई, दलीप, दीप्तेश सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इसी प्रकार श्री दिगम्बर जैन उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रकाशचन्द गंगवाल नसियां वाले तथा मक्खनलाल सेठी ने ध्वजारोहण किया। प्रधानाध्यापक महेशकुमार शर्मा ने विद्यालय की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर पारसमल बगड़ा, महावीर पाटनी, भागचन्द छाबड़ा, टीकमचन्द सौगानी, संयुक्त सेठी सहित विद्यालय स्टाफ एवं समाज के गणमान्यजन उपस्थित थे।
संचालन श्यामसुन्दर जोशी ने किया। इसी प्रकार इन्दिरा बाल निकेतन माध्यमिक विद्यालय में लक्ष्मीनारायण रेवाड़ की अध्यक्षता एवं सन्दीप कुमार शर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर सूर्य प्रकाश मावतवाल, पार्षद प्रतिनिधि अयूब खां, हारून क्याल, गणेश मिस्त्री, बाबूलाल टाक, मेहताबसिंह, बाबूलाल आदि उपस्थित थे। संचालन नारायणप्रसाद वर्मा ने किया। मधु चौबदार ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले बच्चों को प्रतीक चिन्ह प्रदान किये। संस्था प्रधान आदूराम सैनी ने आभार व्यक्त किया।













