
सोना देवी सेठिया कन्या महाविद्यालय में फैमेली फेयर का आयोजन किया गया। फैमेली फेयर का शुभारम्भ सविता राठी ने किया। इस अवसर पर प्राचार्या डा. मधु मंजरी दूबे, संरक्षिका सन्तोष व्यास, एन.के. जैन भी उपस्थित थे। फेयर में अनेक प्रकार की स्टॉलें लगी हुई थी तथा विभिन्न प्रकार की खेल व मनोरंजक प्रतियोगितायें भी आयोजित की गई।
मस्ती ग्रुप द्वारा इनामी योजना रखी गई थी तो बनारसी पान के साथ रेगिस्तान के जहाज की सवारी का अलग की आनन्द लिया जा रहा था। खाने – पीने के सामान के साथ ही बैग, क्रॉकरी की दुकानों पर भी छात्राओं की भीड़ देखी जा रही थी। फेयर को सफल बनाने के लिए प्रेम नेहरा, डा. जयश्री सेठिया, सुधीर शर्मा आदि ने अपना सहयोग दिया














jub hamare chote sahro me aisa ayojan hota hai to khusi hoti hai