जामिया हासमिया के वार्षिकोत्सव की जिम्मेदारियां सौंपी

इस्लामिक शिक्षा केन्द्र जामिया हासमिया अहले सुन्नत का वार्षिकोत्सव आगामी दो जुलाई को आयोजित किया जायेगा। आयोजकीय व्यवस्थाओं के लिए आयोजित बैठक में मदरसा प्रबन्धक सैयद जहूर अली अशरफी ने बताया कि इस वर्ष उर्तीण 12 बच्चों को हाफिज, आलिम व कारी की सनद दी जावेगी। मुफ्ति – ए – राजस्थान मल्लामा अशफाक हुसैन की सरपरस्ती में आयोज्य जलसे में अल्लामा सैयद अशरफ कलीम, मौलाना कलीम अशरफ नोमानी, जमाल अशरफ लखनवी, मदरसा बोर्ड के चैयरमैन फज्ले हक कोटवी हाफिज वली मोहम्मद तथा कारी इमरान जयपुरी शिरकत करेंगे।

बैठक में मौलाना अब्दुस्सलाम खीची, हाजी शम्सूद्दीन स्नेही, मो. इकबाल मौलानी, इलियास खां ने अपने सुझाव रखे। वार्षिकोत्सव पर मदरसे में नवनिर्मित 6 स्टाफ क्वार्टर का उद्घाटन भी अतिथियों द्वारा किया जायेगा। अंजुमन गुलशने गरीब नवाज कमेटी, फैजाने गरीब नवाज कमेटी, अंजुमन फैजाने रजा सहित विभिन्न संगठनों को आवास, भोजन, टैण्ट व मंच, जल, विद्युत आदि की व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इस अवसर पर जामिया के उलमा-ए-किराम, प्रबन्ध समिति के सदस्य मौलाना राशिदुल कादरी, आजिर हुसैन, हाफिज मन्सूर आलम, आफताब आलम, नूर सईद मिस्बाही, खैरूद्दीन, इलाही बग्स, जावेद भाटी, हाजी बल्लू खां, मो. अयूब अगवान, मोहम्मद अनवर, बाबूलाल खीची आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता हाजी मो. इसाक खीची ने की। उक्त जानकारी हाजी शम्सूद्दीन स्नेही ने दी।