सुजानगढ़ की नगर पालिका का तो ये हाल हैं वो वादे ज्यादा और काम काम करती हैं अगर वादों का 40% हिस्सा भी काम करा दिया होता तो आज सुजानगढ़ में गन्दगी का स्तर कुछ हद तक कम हो चुका होता । पुरे सुजानगढ़ शहर का हाल तो गंदे नाले और सड़को पर जमा गन्दा पानी ही बयान कर देता हैं । स्टेशन रोड़ पर राठी हॉस्पिटल के पास खुला नाला हैं जिसमे आये दिन मोटरसाईकिल सवार लोग और पैदल चल रहे लोग उसमे गिरते रहते हैं तथा त्रिशाला पब्लिक स्कूल के पास नाला बंद हो जाने के कारण 3-4 महीनो से ये हाल हैं की आने जाने वाले छोटे छोटे बच्चे उसमे गिर जाते हैं ।
इतनी गन्दगी के कारण बच्चो में बीमारिया फेल सकती हैं इस नाले की सफाई नहीं की जा रही हैं और स्कूल के पास ही तीन धर्मशालाओ में शादियों में इस्तमाल हुआ गन्दा पानी और सामान भी इसी जगह पर फेंक दिया जाता हैं जिसके कारण आस पास में रहने वाले लोग और दुकानदार परेशान हैं । पर सुजानगढ़ नगर पालिका को ना ही ये सब दिखाई देता हैं और ना ही इन लोगो की परेशानी से उन्हें कुछ मतलब हैं । इस संधर्ब में कई बार नगर पालिका को शिकायत दी जा चुकी हैं पर इसका कोई समाधान नहीं निकाला गया हैं और जो ये धर्मशालायें चला रहे हैं वो अपनी मनमानी कर रहे हैं ।