राजकिय सुजानमल बगडिय़ा चिकित्सालय में चिकित्सको की हड़ताल

चिकित्सको कि राज्यव्यापी हड़ताल का असर तहसील के सभी राजकीय चिकित्सालयों में बुधवार को देखने को मिला। चिकित्सको की हड़ताल के कारण मरीजो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। तहसील के सुजानगढ़, छापर, बीदासर, साण्डवा तथा सालासर में चिकित्सको की हड़ताल के कारण अस्पताल में अपना ईलाज करवाने आये रोगियों को निराश लौटना पड़ा तथा निजी चिकित्सालयों में जांच करवाकर ईलाज करवाना पड़ा। चिकित्सको कि हड़ताल के कारण राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली नि:शुल्क दवाओं का लाभ लेने मरीज वंचित रहे तथा निजी अस्पतालों मे जाकर उन्हे अधिक कीमत पर अपना ईलाज करवाना पड़ा और दवाईयां खरीदनी पड़ी।

जिसकी मार सबसे अधिक गरीब व बीपीएल रोगियों पर पड़ी। तहसील के सबसे बड़े चिकित्सालय राजकिय सुजानमल बगडिय़ा चिकित्साल

1 COMMENT

Comments are closed.