मा.भंवरलाल मेघवाल ने बैठक में बिजली, पानी की व्यवस्थाओ की समीक्षा की

स्थानीय पंचातय समिति परिसर में उपखण्ड स्तरीय बैठक क्षेत्रीय विधायक मा.भंवरलाल मेघवाल व जिला प्रमुख कौशल्या पुनिया के सानिध्य में आयोजित की गई। बैठक में बिजली, पानी की व्यवस्थाओ की समीक्षा करते हुए क्षेत्रीय विधायक मा.भंवरलाल मेघवाल ने अधिकारियो से आग्रह किया कि अधिकारी अपनी जिम्मेदारी निष्ठा पूर्वक निर्वहन कर मूल भूत सुविधाओ का लाभ आमजन को देने में सकारात्मक सोच के साथ पहल करे। उन्होने सुजानगढ तहसील की पेयजल व्यवस्थाओ की बिन्दू बार चर्चा करते हुए सुजानगढ कस्बे में 60 किमी दूर से पानी की आपूर्ति की जा रही है जिसके कारण व्यवस्था में निरन्तर व्यवधान हो रहा है।

उन्होने अधिकारियो को निर्देश दिए की हेल्परो की लापरवाही के चलते पानी होने के बावजूद भी लोगो को समय पानी नही मिल रहा है। इस समस्या को लेकर पूर्व शिक्षामंत्री मा .भंवरलाल मेघवाल काफी गंभीर व चिन्तित नजर आए। उन्होने मंगलूना प्रथम जलप्रदाय योजना का चर्चा करते हुए अधिकारियो को बताया की 24 ट्यूबेल बने हुए जिसमें से 14 चालू है चार फैल हो गए व दो मोटरे खराब है , जबकि  चार ट्यूबेल बंद पड़े है। पानी का उत्पादन होने के बावजूद भी ग्राम हेमासर, कोलासर में पानी नही पहुंचना गंभीर समस्या बताई। पिछले दो सालो से डूंगरास, अणखोल्या ग्राम में एक बुन्द भी पानी की आपूर्ति विभाग द्वारा नही की जा रही है। इन गांवो में टेंकरो से पानी की सप्लाई की जा रही है।

उन्होने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता चूरू को निर्देश दिए की रतनगढ , सुजानगढ व राजगढ के जलापूर्ति से प्रभावित गांवो का एक माह में एक बार निरीक्षण करे। पम्प सैटो पर खराब पड़ी मोटरो व अन्य सयंत्रो को समय पर बदलने के निर्देश दिए। उन्होने कहा की लोढसर , भीमसर, की नई पेयजल योजना तैयार कर विभाग को भेजे। उन्होने 4 करोड़ 75 लाख की लागत से बीदसर कस्बे की जलप्रदाय योजना को शीघ्र क्रीयान्वित करे। बिजली विभाग के अधिकारियो को निर्देशित किया कि पेयजल योजना की सभी योजनाओ पर चौबी

स घण्टे बिजली दे। ताकि पानी की समस्या नही रहे। जलदाय विभाग के सहायक अभियंता गंगाराम मौर्या ने मारोठिया स्कीम पर मात्र आठ घण्टे बिजली उपलब्ध होने के कारण पेयजल आपूर्ति प्रभावित हो रही जिस पर क्षेत्रीय विधायक ने विद्युत विभाग के अधिकारियो को चौबीस घण्टे बिजली देने के निर्देश दिए।

बैठक में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग के अधीक्षण अभियंता, जिला कार्यकारी अधिकारी श्रीरामजीलाल मीणा, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता पी आर जाखड़, उपखण्ड अधिकारी सी एल मीणा, तहसीलदार महेन्द्र चौधरी , श्योराम वर्मा, जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता जे आर नायक, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता शंकरलाल इंदलिया, सहायक अभियंता एमपीसिह, बी एल वर्मा, गंगाराम मौर्या, रंगीलाप्रसाद गुप्ता, रामेश्वरलाल चौधरी, नगरपालिका के ईओ रामचन्द्र कुल्हरी, विकास अधिकारी विक्रमसिह राठौड़, डीएसपी नितेश आर्य सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।

यह थे उपस्थित
पूर्व विधायक इन्द्रसिह पुनिया, प्रधान नानीदेवी गोदारा, पूर्व प्रधान पुसाराम गोदारा, पूर्व जिला प्रमुख भंवरलाल पुजारी, जिपस हुक्माराम, राधेश्याम अग्रवाल, प्रदीप तोदी, शोभासर सरपंच लक्ष्मीनारायण मेघवाल, पंचायत समिति सदस्य सोहनलाल लोमरोड़, स्यानण के रणजीतसिह, रामचन्द्र गोदारा, इदरीश गौरी, बंटी लाखन , रामवतार शर्मा, भंवरलाल मोयल, बीदासर पूर्व चैयरमैन मेघराज सांखला थे।
जनप्रतिनिधियो को सौपी जिम्मेदारी
क्षेत्रीय विधायक मा.भंवरलाल मेघवाल ने जनप्रतिनिधियो को पेयजल योजनाओ पर निगरानी रखने के लिए अलग-अलग जिम्मेदारियां सौपते हुए शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप तोदी को सुजानगढ कस्बे की लाडनूं स्थित जलस्त्रोतो की निगरानी तथा पूर्व जिला प्रमुख भंवरलाल पुजारी को मंगलूना व सेठो की ढाणी की योजना की जिम्मेदारी एवं पूर्व प्रधान पुसाराम गोदारा को सिकराणा ताल, मारोठिया स्कीम पर निगरानी रखने की जिम्मेदारी दी।
zp8497586rq