युवाओं की आक्रोश यात्रा भ्रष्टाचार के विरूद्ध

भ्रष्टाचार के विरूद्ध युवाओं कि आक्रोश यात्रा का शुक्रवार शाम को स्थानीय गांधी चौक में कस्बे के युवाओं द्वारा स्वागत किया गया। सुजानगढ़ प्रवेश पर अशोक स्तम्भ पर यात्रा का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दीपक धोबी, कृष्ण राठी, नन्दलाल शर्मा, सक्षम तुनवाल, प्रीतम खटीक ने स्वागत किया।

इसके बाद कस्बे के प्रमुख बाजारों से गुजरते हुए यात्रा गांधी चौक पंहूची, जहां यात्रा में शामिल सोहनलाल आन्जना, मनोज, ऋषिकेश, ओम महर्षि, सुनील आलडिय़ा सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ताओ