आज रविवार को स्थानीय बाल भारती विद्यापीठ के तत्वाधान में आयोजित नि:शुल्क नाक, कान व गला रोग परामर्श शिविर में 107 रोगियों की जांच कर उन्हे उचित परामर्श दिया गया। बाल भारती विद्यापीठ के सालासर रोड़ स्थित विद्यालय भवन में आयोजित इस शिविर में मानसरोवर ई.एन.टी. अस्पताल, जयपुर के डॉ. रिछपाल, अनिल शर्मा, नर्सिंग स्टाफ नरेन्द्र शर्मा, मनफूलसिंह, उजागर चौधरी ने रोगियों की जांच कर उन्हे उचित परामर्श दिया गया। शिविर को सफल बनाने के लिए संस्था निदेशक भागीरथमल पचार, प्राचार्य बंशीधर यादव, व्यवस्थापक नोपाराम मण्डा सहित पूरे स्टाफ ने अपनी सेवायें दी।
zp8497586rq