दो सडक़ हादसों में 13 घायल

रविवार को दो अलग-अलग सडक़ हादसों में 13 जने घायल हो गये। रविवार शाम को ठरड़ा के पास हाइवे पर एरिटजा कार के पलटने से उसमें सवार दस जने घायल हो गये। ठरड़ा निवासी समाजसेवी विक्रमसिंह बीदावत ने टीम हारे का सहारा के संयोजक श्यामसुन्दर स्वर्णकार को हादसे के बारे में सूचना दी। जिस पर श्याम स्वर्णकार दो निजी एम्बूलैंस लेकर मौके पर पंहूचे और सभी घायलों को लेकर राजकीय बगडिय़ा चिकित्सालय आये।

जहां पर डॉ. महेन्द्र डूकिया, बजरंगलाल, विजय कस्वां ने घायलों का उपचार किया। जानकारी के अनुसार सभी घायल एक ही परिवार के हैं। गत दिवस मोहनलाल के पुत्र अजय व पुत्री काजल की शादी नागौर में हुई थी। अजय की पत्नी लक्ष्मी को छोडऩे के लिए नागौर जा रहे थे। तभी यह हादसा हो गया। जिसमें सुशील पुत्र बनवारी, सीता पुत्री राधेश्याम, सुमेर पुत्र मोहनलाल, अजय पुत्र मोहनलाल, हरिश पुत्र भागूराम, लक्ष्मी पत्नी अजय, विजय पुत्र मोहनलाल, सुमन पत्नी मोहनलाल, मोहनलाल पुत्र फूलचंद सभी निवासीगण सूरजगढ़ तथा लाइफ कुमार पुत्र मोहनलाल निवासी नौसरिया, रतनगढ़ घायल हो गया। घायलों को अस्पताल पंहूचाने में विनोद सैन, भरत सामरिया ने भी मदद की।

इसी प्रकार एक अन्य हादसा रविवार सुबह हनुमानगढ़ -किशनगढ़ मेगा हाइवे पर छापर के नजदीक रामपुर गांव के पास गाय को बचाने के चक्कर में हुआ। जिसमें मोटरसाइकिल सवार राजकुमार पुत्र बाबूलाल मेघवाल, मोहम्मद सलीम पुत्र शौकत अली, शाहरूख पुत्र अलाउद्दीन निवासीगण पडि़हारा घायल हो गये। जिन्हे 108 एम्बूलैंस के जरिये टीम हारे का सहारा के संयोजक श्याम स्वर्णकार व नवरतन बिजारणियां राजकीय बगडिय़ा चिकित्सालय लेकर पंहूचे। जहां पर चिकित्सक डॉ. महेन्द्र डूकिया, रंजीत डाबरिया, फकरूद्दीन भाटी ने घायलों का उपचार किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here