शहर में एक ही रात में तीन बंद घरों के ताले टूटने की घटनाएं सामने आयी है। शहर के वार्ड नं. 27 में बंद पड़े दो घरों में अज्ञात चोरों ने घर के मुख्य प्रवेश द्वार व कमरों का ताला तोड़ कर प्रवेश करते हुए कमरों के अंदर की अलमारियों के ताले तोड़े व सामान को बिखेर दिया। समाज कल्याण छात्रावास के पीछे स्थित याकूब खान के नये बनाए घर का ताला टूटा मिला। याकूब खान ने बताया कि उनका बेटा रज्जाक खान जो विदेश में रहता है, उसकी पत्नी मंगलवार सुबह जब पीहर से लौटी तो उसे घर का दरवाजा खुला मिला व सामान बिखरा मिला। चोरी की वारदात की सूचना मिलने पर हैडकांस्टेबल बजरंग सिंह मौके पर पहुंचे।
वहीं दूसरी ओर वार्ड नं. 27 में सबीना बानो पत्नी इमरान के घर भी ताले टूटे मिले। इस घर की सार संभाल करने वाले घीसू खान ने बताया कि वार्ड में चोरी की घटना के बारे में सुना तो उन्होंने अपनी साली के बंद मकान संभाला तो उन्हें घर के ताले टूटे मिले। फिलहाल चोरी हुए समान की पुष्टि नही हुई है। इससे पूर्व नया बास में कमल बासनीवाल के बंद घर को चोरों ने निशाना बनाया। घर की रखवाली करने वाले मदनलाल प्रजापत ने बताया कि मंगलवार सुबह वह आया तो उसे घर का ताला टूटा मिला व गेट खुला मिला। इससे पूर्व सोमवार शाम को घर में पूजा पाठ करके गया था। यहां पर कुल 9 ताले चोरों ने तोड़े। लेकिन घर मे कीमती समान नही होने के कारण चोरी करने में सफल नही हो पाए। घटना के बाद चोरों ने घर मे लगे सीसीटीवी कैमरों की हार्डडिस्क चुरा ली। खबर लिखे जाने तक मामला दर्ज नही हुआ।