
ममता हेल्थ इंस्टिट्यूट फॉर मदर एंड चाइल्ड द्वारा गांव मुरडाकिया एवं बासी पूर्वी में विश्व जनसंख्या दिवस मनाया गया। 11 से 24 जुलाई तक मनाए जाने वाले जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े के तहत परियोजना क्षेत्र में परिवार नियोजन व परिवार कल्याण सेवाओं तक आम जन की पहुंच सुनिश्चित कराने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
जिला परियोजना अधिकारी मथुरा प्रसाद शर्मा ने बताया कि सुपरवाइजर नरेंद्र जांगिड़ द्वारा परिवार नियोजन व परिवार कल्याण के साधन अपनाने के लिए समुदाय सदस्यों को जागरूक करते हुए संसाधनों के बारे में लाभार्थियों की समझ विकसित की गई और युवा दंपतियों को इसके लिए प्रेरित किया गया। स्वास्थ्य कार्यकर्ता सरोज एवं सुमन सिलू द्वारा महिलाओं को परिवार नियोजन के साधनों के बारे में बताते हुए उनकी उपलब्धता एवं उपयोग के बारे में भी जानकारी दी गई।
इन कार्यक्रमों के तहत समुदाय सदस्यों को छोटा परिवार सुखी परिवार तथा हम दो हमारा एक के बारे में प्रोत्साहित किया गया। संस्था द्वारा विमोचित पोस्टरों के माध्यम से लोगों को परिवार नियोजन एवं परिवार कल्याण के बारे में जागरूक किया गया। सुपरवाइजर नरेंद्र जांगिड़ द्वारा आभार व्यक्त किया।