करंट एवं कुत्तों के काटने से घायल हुए पक्षियों की जान बचाकर उन्हे वन विभाग को सौंपने का कार्य बजरंगी गौ सेवा समिति व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया है। बबलू बजरंगी ने बताया कि विगत कईं दिनों से करंट लगने व कुत्तों के काटने से पक्षी घायल हो रहे हैं। शनिवार को अजीत स्वामी, विक्की परावा, करण सांखला, संदीप जांगीड़, महेन्द्र प्रजापत, प्रेम टाक सहित टीम के अन्य कार्यकर्ताओं ने घायल पक्षियों मोर, मोरनी व उल्लू का प्राथमिक उपचार कर वन विभाग के अधिकारियों को सौंपा।