भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा की वर्चुअल रैली को देखने के लिए पार्टी कार्यालय में सैंकड़ों कार्यकर्ता व पदाधिकारी एकत्रित हुए, वहीं हजारों लोगों ने अपने घरों एवं दुकानों तथा प्रतिष्ठानों तथा अपने गांव, ढ़ाणी में वर्चुअल रैली को देखा व सुना। वर्चुअल रैली को देखने का आलम यह था, कि कार्यकर्ता तय समय से काफी पहले ही कार्यालय पंहूच गये।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा की जन संवाद रैली से मोबाइल, सोशल मीडिया के माध्यम से लाखों लोग रैली से जुड़े हैं। यह एक ऐतिहासिक रैली है, जिससे आगामी चुनावों मे कार्यकर्ताओं में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है। मण्डल अध्यक्ष पवन माहेश्वरी ने आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर नगरपरिषद में नेता प्रतिपक्ष बुद्धिप्रकाश सोनी, विधानसभा संयोजक वैद्य भंवरलाल शर्मा, विष्णुदत त्रिवेदी, गणेश मण्डावरिया, सन्तोष बेडिय़ा, एड. भंवरलाल शर्मा, मनोज पारीक, रामगोपाल सिंगोदिया, नवरतन पुरोहित, आशीष चोटिया, एड. मनीष दाधीच, विजय चौहान, गौरव इन्दोरिया, लीलाधर खण्डेलवाल, राजकुमार पारीक, कमल दाधीच, विनय माटोलिया, मुकेश जोशी, अंजनी कुमार रांकावत, एड. प्रियांशु लड़ा, श्रवण तोषनीवाल, आर.के. जांगीड़, रतनलाल नायक, मदन भारी, मदनलाल गुलेरिया, श्रवणसिंह राठौड़, सुनील सोनी, महेश पारीक, सुमन सामरिया, सन्तोष प्रजापत, सुषमा रांकावत, चन्द्रप्रभा सोनी, सरोज अग्रवाल, लीला शर्मा, सौभाग कंवर सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।