बीदासर क्षेत्र में टिड्डी ने अपना डेरा डाल लिया है। टिड्डी के आने से क्षेत्र के किसानों में दहशत का माहौल है। क्षेत्र में किसानों द्वारा मंूगफली, बाजरी, चारा, सब्जी की बुआई की हुई है। जिसे टिड्डी से नुकसान होने की सम्भावना मात्र से किसानों के शरीर में सिहरन दौड़ रही है। शनिवार को बीदासर उपखण्ड के गांव अमरसर, कातर, कांधलसर, सड़ू, ईंयारा में टिड्डी को देखा गया है।
बीदासर कृषि विभाग के अधिकारी दिनेश कुमावत ने बताया कि टिड्डी पीछे से आई है, जिस पर विभाग की पूरी नजर है। टिड्डी को क्षेत्र के अमरसर, कातर, कांधलसर, सड़ू, ईंयारा में टिड्डी को देखा गया है। टिड्डी दल करीब दस किमी लम्बा है तथा इसने ईंयारा व सड़ू के बीच में डेरा डाला है। बीदासर उपखण्ड अधिकारी श्योराम वर्मा, तहसीलदार अमीलाल यादव, टिड्डी नियंत्रण अधिकारी डॉ. वी डी निगम, कृषि अधिकारी दिनेश कुमावत मौके पर मौजूद हैं।