सालासर रोड़ स्थित फल व सब्जी मण्डी में व्यापारियों द्वारा दिवंगत सीआई विष्णुदत विश्नोई को श्रद्धांजलि दी गई। फल व सब्जी मण्डी एसोशियसन के अध्यक्ष मुंशी पंवार, उपाध्यक्ष जीवणराम भंवरिया, मुकेश रावतानी, रमेश माली, खेताराम माली, कासम पंवार, हाजी असलम, साबिर कुरैशी, गोपाल भाभड़ा, पप्पू बागड़ी, राजा सिंधी, किशनलाल माली, याकूब, राजू राईन, सलीम खुड़ीवाला, पवन भंवरिया, प्रेमसुख प्रजापत सहित अनेक व्यापारियों ने दिवंगत सीआई को श्रद्धांजलि अर्पित की।