
सुजानगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मालासी में पशु चिकित्सक के बिना सूचना के लगातार डेढ़ माह से अनुपस्थित रहने पर विभागीय अधिकारियों द्वारा पशु चिकित्सालय को सील कर दिया गया। पशुपालन विभाग चूरू के संयुक्त निदेशक डॉ. जगदीश बरबड़ ने बताया कि सरपंच विश्वजीत कस्वां की उपस्थिति में नोडल अधिकारी डॉ. लालचंद ने मालासी के पशु औषधालय केन्द्र को सीलबंद किया है।
बरबड़ ने बताया कि उपकेन्द्र पर कार्यरत डॉ. घनश्याम कुलदीप के बिना किसी सूचना के स्वेच्छा से विगत 20 मार्च से आज 06 मई तक लगातार अनुपस्थित रहने के कारण अस्पताल को सील बंद करने की कार्यवाही की गई है तथा अस्पताल के प्रभारी डॉ. घनश्याम कुलदीप को नोटिस दिया गया है। अस्पताल खोलने से पहले प्रभारी डॉ. घनश्याम कुलदीप को नोडल अधिकारी डॉ. लालचंद को अपनी अनुपस्थिति के बारे में जानकारी देनी होगी।