
श्री दिगम्बर जैन समाज द्वारा 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर का 2619 वा जन्मोत्सव समाज के लोगो ने अपने-अपने निवास स्थान पर रहकर भी धूमधाम से मनाया। समाज के लोगो व पदाधिकारियों ने कोविड 19 संक्रमण की स्थिति को देखते हुए सरकार के निर्देशानुसार हमेशा की भांति रथयात्रा का आयोजन नही किया।
जैन समाज के लोगो ने घरों में जन्मोत्सव मनाते हुए भगवान को पालने में झूला झुलाया व विश्व शांति महायज्ञ करके उसमें आहुति दी। समाज के उपमंत्री सुनील सडू वाला ने बताया कि मध्य रात्रि में वर्तमान समय में महामारी का जो संकट समूचे विश्व पर मंडरा रहा, उससे निजात पाने व मंगल कामना हेतु इस विश्व शांति महायज्ञ का अनुष्ठान किया गया। 24 वें तीर्थंकर का दिव्य संदेश जिओ और जीने दो को चरितार्थ करते हुए समाज के पदाधिकारियों ने ग्राम ठरड़ा स्थित श्यामशरणं गौशाला में 24 वे तीर्थंकर के जन्मोत्सव के उपलक्ष में 24 कार्टून गुड़ गायों के भोजन हेतु भेट किये गये व ग्रीष्म ऋतु में मूक व निरीह पक्षियों के लिए 1008 परिण्डे को लगाने हेतु संकल्प लेकर कार्य की शूरूवात की गयी। भीषण गर्मी में इन परिंडों को एक जल स्तोत्र उपलब्ध करा जीव दया की एक मिशाल कायम की।
जैन स्कूल के व्यवस्थापक महावीर पाटनी ने बताया कि इन समस्त कार्यक्रमों में सोशल डिस्टनेटिंग का विशेष ख्याल रखा गया। नगर परिषद के सभापति सिकंदर अली खिलजी व पार्षद उषा बगड़ा की मौजूदगी में हुए कार्यक्रम मे गौशाला संयोजक गिरधारीलाल जांगिड़, जैन समाज के मंत्री पारसमल बगड़ा, उपमंत्री सुनील सडूवाला, विनीत बगड़ा, मुकेश बगड़ा, लालचन्द बगड़ा उपस्थित थे।