
वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए भाजपा द्वारा शहरी क्षेत्र के वार्डों में सेनेटाइजिंग का छिडक़ाव शुरू किया गया है। भाजपा मण्डल अध्यक्ष पवन माहेश्वरी ने बताया कि शहर के वार्ड नं. 11 से अभियान की शुरूआत की गई, उसके पश्चात अत्यधिक भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों एवं मुख्य बाजारों, बैंक, पोस्ट ऑफिस एवं शहर के मुख्य मार्गों पर सेनेटाइजर का छिडक़ाव किया गया। माहेश्वरी ने बताया कि शहर में चार टीमें बना कर सोडियम हाइक्लोराइड का छिडक़ाव नगर के अत्यधिक जरूरत के सभी क्षेत्रों व वार्डों में नियमित रूप से सुबह सात से दस बजे तक किया जायेगा।
सेनेटाइजर के छिडक़ाव के दौरान भाजयुमो जिला मंत्री एड. मनीष दाधीच, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष विजय चौहान, पार्षद गणेश मण्डावरिया, पार्षद विनोद सोनी, पूर्व पार्षद बंशी गुर्जर, श्रवण तोषनीवाल, युवा मोर्चा महामंत्री एड. प्रियांशु लड़ा, भवानीसिंह राठौड़, अभिषेक दाधीच, रवि फूलभाटी, सुनील नाई, सुरेन्द्र रांकावत, विमल दायमा, मुकेश दाधीच सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया।