मीडिया को लेकर सोशल मीडिया पर अर्नगल टिप्पणी करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सीआई मनोज कुमार ने बताया कि फेसबुक पर मीडिया के बारे में अर्नगल टिप्पणी करने पर आरोपी हनीफ खां पुत्र बुंदू खान निवासी सुजानगढ़ को गिरफ्तार किया है। साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडऩे के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर लगातार की जा रही पोस्टों पर पुलिस की पूरी नजर है तथा इस प्रकार की पोस्ट करने वालों के खिलाफ तुरन्त ही कार्यवाही की जा रही है। सीआई ने बताया कि सोशल मीडिया पर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडऩे वाली तथा कोरोना वायरस के संदर्भ में अप्रमाणिक भ्रामक और धर्म विशेष के प्रति पोस्ट लगाने वालों पर नजर रख कर कार्यवाही की जा रही है। पुलिस द्वारा अब तक चार जनों को गिरफ्तार किया जा चूका है।