सुजानगढ़ उपखण्ड से सटी विभिन्न जिलों की सीमाऐं सील

लाडनूं में कोरोना पॉजीटिव मरीजों के मिलने के पश्चात उपखण्ड प्रशासन ने विभिन्न जिलों से सटी सभी सीमाओं को सील करने के लिए नगरपालिकाओं, नगरपरिषद एवं ग्राम पंचायतों को निर्देश दिये है। उपखण्ड अधिकारी रतन कुमार स्वामी ने बताया कि कोविड 19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए नगरपरिषद, नगरपालिका, ग्राम पंचायत सर्तकर्ता समिति एवं कोर ग्रुप को अपने स्तर पर विभिन्न जिलों से सटी हुई सीमाओं को स्वयंसेवकों के सहयोग से सील करने के आदेश दिये हैं।

उपखण्ड अधिकारी के आदेशों की पालना में क्षेत्र की नगरपालिका, नगरपरिषद व ग्राम पंचायतों ने विभिन्न जिलों से सटी सीमाओं को सील करना शुरू कर दिया है। ग्राम पंचायत लोढ़सर के सरपंच कन्हैयालाल शर्मा ने बताया कि पंचायत के गांव धां से नागौर जिले के गांव तंवरा जाने वाले रास्ते को सील किया गया है। जिस पर पवन कुमार सैन, रामवतार शर्मा, हेमराज मेघवाल, कमल कुमार भंवरिया, मुकेश सैन, बिदू चौधरी, कन्हैयालाल शर्मा, मुरलीधर मेघवाल, दिनेश भंवरिया, रामस्वरूप दूधवाल, विनोद दूधवाल, हेतराम ढिढारिया आदि स्वयंसेवकों को लगाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here